मेरे कमरे का सामान
डिब्बे में भरे सवाल,
और चाबी कहीं गुमनाम,
आंसुओं से भरा तकिया,
कागज़-कलम का प्यार,
एक सुलगती सी मोमबत्ती,
रात को सुबह का इंतज़ार,
एक पोटली में बंधी यादें,
एक तस्वीर की मुस्कान,
बिस्तर पे पडीं करवटें,
एक निशानी यादगार,
वक्त मापती घड़ी की सुइयां,
एक खतों से भरा दराज़,
तेरी राह ताकता एक कमज़ोर दरवाजा,
दीवारें इंतज़ार की गवाह,
कुछ इस कदर बिखरा सा है,
मेरे कमरे का सामान,
मेरे कमरे का सामान।
#lotus
#feature